Sunday 18 December 2016

Indian knowledge

*भारतीय कृषि व्यवस्था एक परिचय*

*📚Swami vivekanand career academy*
*9099991855,9925781950* 📚
http://svcaedu.Blogspot.In

1. भारत का मुख्य खाद्य फसल है
Ans- चावल

2. ज्वार, बाजरा, मक्का, रागी, जौ तथा छोटे मंडवे कहलाते हैं-
Ans-मोटे अनाज ।

3. भारत में मोटे अनाज का उत्पादन होता है-
Ans-महाराष्ट्र में ।

4. भारत में हरित क्रांति का सर्वाधिक प्रभाव पड़ा-
Ans-गेहूं के उत्पादन पर ।

5. भारत में हरित क्रांति की शुरूआत हुई थी-
Ans-1967-68 ई. में ।

6. भारत में हरित क्रांति के जनक थे-
Ans-डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन ।

7. गन्ने और चीनी के उत्पादन में भारत का विश्व में स्थान है-
Ans-प्रथम ।

8. चाय के उपभोग और उत्पादन में विश्व में प्रथम स्थान है-
Ans-भारत का ।

9. विश्व में सर्वाधिक चाय का निर्यात करने वाला देश-
Ans-श्रीलंका ।
*📚Swami vivekanand career academy*
*9099991855,9925781950* 📚
http://svcaedu.Blogspot.In

10. नारियल के उत्पादन , उपभोग एवं निर्यात में भारत का विश्व में स्थान है-
Ans- प्रथम ।

11. 'तिलहन प्रौद्योगिकी मिशन' की स्थापना हुई थी-
Ans-1986 ई. में ।

12. दूध उत्पादन में विश्व में प्रथम स्थान है-
Ans-भारत का ।

13. कृषि को उद्योग का दर्जा देने वाला पहला राज्य है-
Ans-महाराष्ट्र, 1977 ई. में ।

14. संसार में सर्वाधिक पटसन उत्पादन करने वाला देश है-
Ans- भारत ।

15. भारत में सबसे ज्यादा तिलहन का उत्पादन होता है-
Ans- मूंगफली से ।

16. बृहत् फसल बीमा योजना शुरू की गई थी-
Ans- अप्रैल, 1985 में ।

17. विश्व में सर्वाधिक दाल उत्पादन करने वाला देश है-
Ans- भारत ।

18. विश्व में सब्जियों का सबसे बड़ा उत्पादक राष्ट्र है-
Ans- चीन ।

19. भारत में सर्वाधिक जोतों का प्रकार है-
Ans-सीमांत जोत ।

20. 'राष्ट्रीय कृषक आयोग' का गठन किया गया है-
Ans- फरवरी,2004 ई.

21. भारत में सबसे पहले चकबंदी लागू की गई-
Ans-बड़ौदा (1920 ई.) में ।

22. 'राष्ट्रीय कृषि बीमा' लागू की गई-
Ans-1999-2000 ई. में ।

23. भारत में सर्वाधिक दूध उत्पादन करने वाला राज्य है-
Ans- उत्तर प्रदेश ।

24. विश्व में तंबाकू का सबसे बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता राष्ट्र है-
Ans-चीन ।

25. कृषि और ग्रामीण विकास का राष्ट्रीय बैंक ग्रामीण साख की शीर्ष संस्था है-
Ans- NABARD (नाबार्ड)

26. भारत में सार्वजनिक स्थानों पर ध्रूमपान करने तथा तंबाकू उत्पादन के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाया गया-
Ans- 1 मई 2004 को ।

27. दीर्घकालीन साख उपलब्ध कराती हैं-
Ans- भूमि विकास बैंक ।

28. कृषि उपजों के विपणन हेतु सहकारी क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर स्थापना की गई-
Ans- राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED)

29. 'सहकारी साख संगठन' का प्रारंभ हुआ-
Ans- 1904 ई. में ।

30. नाबार्ड (NABARD) की स्थापना हुई थी-
Ans-12 जुलाई, 1982 को

**********†***
*Swami vivekanand career academy*
*9099991855,9925781950*
http://svcaedu.Blogspot.In

‬: महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर एक बार जरूर पढ़ें
1-भारत के केन्द्रीय बैंक का नाम बताएं?
उत्तर: - भारतीय रिजर्व बैंक,
2-भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ हैं?
उत्तर: - मुम्बई में,
3-भारत में एक रूपये के नोट पर वित्त मंत्रालय के सचिव के हस्ताक्षर होते हैं। अन्य नोटों पर?
उत्तर: - भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर,
4-भारत में करेन्सी नोट पर उसका मूल्य कितनी भाषाओं में लिखा होता है?
उत्तर: - 17,
5-कितने भाषाओं में भारतीय रिजर्व बैंक करेन्सी नोट प्रिंट करता है?
उत्तर: - उत्तर:-15 भाषाओं,
6-भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किस संगठन द्वारा की जाती है?
उत्तर: - केन्द्रीय सांखियकीय संगठन,
7-किस बैंक में कोई भी व्यक्ति अपना व्यक्तिगत खाता नहीं खोल सकता हैं?
उत्तर: - भारतीय रिजर्व बैंक,
8-योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता हैं?
उत्तर: - प्रधानमंत्री,
9-भारत में किस विदेशी बैंक की सर्वाधिक शाखाएं कार्यरत हैं?
उत्तर: - स्टैण्डर्ड चार्टर्ड, बैंक ब्रिटेन,
10-देश में किस भारतीय बैंक की सर्वाधिक शाखाएं हैं?
उत्तर: - भारतीय स्टेट बैंक,
11-भारत का अधिकतम विदेशी व्यापार किस देश के साथ हैं?
उत्तर: - सं.रा. अमेरिका,
12-अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है?
उत्तर: - एडम सिमथ,
13-जिस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिमहोता है वह है?
उत्तर: - क्रेडिट कार्ड,
14-पद बैंकेश्यूरेंस से तात्पर्य है?
उत्तर: - बैंकों द्वारा दी जा रही कंपोजिट वित्तीयसेवा जिसमें बीमा उत्पाद शामिल हैं,
15-वह दर जिस पर कॉमर्शियल बैंक,भारतीय रिजर्व बैंक से रुपए उधार लेते हैं?
उत्तर: - रेपो दर,
16-राष्ट्रीयकृत बैंक को निम्नलिखित नाम से भी बुलाया जाता है?
उत्तर: - सरकारीक्षेत्र का बैंक,
17-रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ?
उत्तर: - 1949 में,
18-यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई?
उत्तर: - 1964 में,
19-सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कौन-सा बैंक सबसे बड़ा बैंक है?
उत्तर: - भारतीय स्टेट बैंक,
20-राष्ट्रीय आवास विकास बैंक किसकी सहयोगी संस्था है?
उत्तर: - भारतीय रिजर्व बैंक की,

*Swami vivekanand career academy*
*9099991855,9925781950*
http://svcaedu.Blogspot.In

No comments:

Post a Comment