Friday 23 December 2016

HISTORY NOTES: VICEROY of India for RRB NTPC and SSC CHSL EXAM

Viceroy of India

लार्ड कैनिंग (1858 - 62)
1858 में कंपनी के नियम को ताज के नियम से प्रतिस्थापित.(1859) में भारतीय सैनिकों द्वारा व्हाइट सैनिक विद्रोह.भारतीय परिषद अधिनियम 1861.महारानी विक्टोरिया की उद्घोषणा इलाहाबाद में लार्ड कैनिंग द्वारा पढ़ी गई थी.आईपीसी – 1860
 Svcaedu.blogspot.in
 लार्ड एल्गिन - I (1862-63)
मौत - 1863, पंजाब
सर जॉन लॉरेंस (1864 - 69)
भूटान युद्ध 1865भारत और यूरोप के बीच पहली समुद्री टेलीग्राफ सेवा पेश की गई(1865)कैंपबेल की अध्यक्षता में अकाल आयोग का गठन किया.
लार्ड मेयो (1869 – 72)
काठियावाड़ में राजकोट कॉलेज और भारतीय राजाओं की राजनीतिक प्रशिक्षण के लिए अजमेर में मेयो कॉलेज का उद्घाटन.भारत के सांख्यिकीय सर्वेक्षण की स्थापना.कृषि एवं वाणिज्य विभाग की स्थापना. (1872)भारत में पेश की जनगणना (1872)कूका आंदोलन (1872)उन्होंने पोर्ट ब्लेयर में निष्पादित कर दिया गया था.
लार्ड नॉर्थब्रूक (1872 – 76)
1875 में प्रिंस ऑफ वेल्स का दौरा.बड़ौदा के गयाक्वर का परीक्षण (1875)बिहार में अकाल 1874मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज अलीगढ़ के लिए 10,000 रुपये दान (1875).
लार्ड लिटन (1876 – 80)
उन्हें ओवन मेरिडिथ के रूप में जाना.मद्रास, बम्बई, मैसूर, हैदराबाद, मध्य भारत और पंजाब के कुछ हिस्सों में 1876-78 के अकाल का प्रभाव.रिचर्ड स्ट्रेची की अध्यक्षता अकाल आयोग की नियुक्ति (1878).रॉयल खिताब अधिनियम - 1876 - रानी विक्टोरिया को 'कैसर-ए-हिंद' का खिताब दिया गया.स्थानीय भाषा प्रेस एक्ट (1878)दूसरा अफगान युद्ध (1878-80)पहला दिल्ली दरबार (1877)भारतीय शस्त्र अधिनियम 1878.सिविल सेवा की आयु में 21 वर्ष को घटाकर 19 वर्ष कर दिया गया.
लार्ड रिपन (1880 - 84)
स्थानीय भाषा प्रेस अधिनियम 1882 का खंडन.श्रम की स्थिति में सुधार करने के लिए पहला फैक्टरी अधिनियम - 1881.वित्तीय विकेन्द्रीकरण का सिलसिला (रिपन संकल्प)स्थानीय स्वशासन पर सरकार का संकल्प (रिपन संकल्प) – 1882.विलियम हंटर की अध्यक्षता में शिक्षा आयोग की नियुक्ति. 1882 हंटर आयोग.इल्बर्ट बिल विवाद (1883 – 84)प्रथम निरंतर जनगणना – 1881मैसूर के गायन.भारत के उद्धारक
लार्ड डफरिन (1884 – 88)
Svcaedu.blogspot.in
बंगाल काश्तकारी अधिनियम पारित 1885 व पंजाब काश्तकारी अधिनियम 1887.तीसरा बर्मी युद्ध (1885 - 86)1885 - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की।1887 - इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्थापना की।भगवान लैंसडौन (1888-1894)फैक्टरी अधिनियम - 1891शाही प्रांतीय सिविल सेवा में वर्गीकृत और परिषद अधिनियम 1892.भारतीय परिषद अधिनियम 1892.भारत और अफगानिस्तान के बीच डूरंड लाइन की स्थापना. (अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच)प्रिंस ऑफ वेल्स भारत दूसरी बार आया.
लार्ड एल्गिन – II (1894 – 99)
दो ब्रिटिश अधिकारियों की चाफेकर बंधु द्वारा हत्या (1897).स्वामी विवेकानंद द्वारा वेल्लूर और रेम्कृष्ण मिशन पर मठ की स्थापना.
लॉर्ड कर्जन (1899 – 1905)
पुलिस प्रशासन की समीक्षा के लिए सर एंड्रयू फ्रेजर के तहत पुलिस आयोग की नियुक्ति (1902).विश्वविद्यालयों आयोग की नियुक्ति (1902) और भारतीय विश्वविद्यालयों के गुजर जाने के अधिनियम 1904.वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की स्थापना.कलकत्ता निगम अधिनियम (1899).प्राचीन स्मारकों के संरक्षण अधिनियम (1904)बंगाल का विभाजन (1905).कर्जन किचनर विवाद.तिब्बत के लिए युवा पति मिशन (1904).सिंचाई आयोग; मानक्रीफ की अध्यक्षता.पुलिस में C.I.D स्थापित की गई.सहकारी समिति अधिनियम 1904. 

No comments:

Post a Comment