Tuesday 20 December 2016

Current affairs que from sept to dec

Current affairs  que from  sept to dec

1. RBI ने सितम्बर 2016 के दौरान इस्लामिक बैंकिंग के सम्बन्ध में क्या महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा? – उसने इस्लामिक बैंकिंग के बारे में अपने पूर्व दृष्टिकोण में बदलाव करते हुए देश में इस्लामिक बैंकिंग शुरू करने का प्रस्ताव रखा
2. सर्वोच्च न्यायालय के उस पीठासीन न्यायाधीश का क्या नाम है जिसने सितम्बर 2016 के दौरान सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को सूचित किया कि वे सर्वोच्च न्यायालय की कोलीजियम बैठकों में भाग लेने के इच्छुक नहीं हैं? – न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर
3. RBI के गवर्नर का पद छोड़ने वाले रघुराम राजन द्वारा सितम्बर 2016 के दौरान वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए क्या भविष्यवाणी की जिसे पूरी दुनिया के मीडिया ने खासी तवज्जो दी? – उन्होंने दुनिया-भर में कम ब्याज दरों के खिलाफ चेतावनी जारी की
4. चीन की वह कौन सी कम्पनी है जो दिग्गज कम्पनी चाइना मोबाइल लिमिटेड को पछाड़कर 5 सितम्बर 2016 को चीन की सबसे मूल्यवान कम्पनी बन गई? – टेनसेण्ट होल्डिंग्स लिमिटेड
5. कौन सा कनाडियाई प्रांत मसाला बाण्ड जारी करने पहली विदेशी सरकार बनी है जब उसने भारतीय रुपया मूल्यवर्ग में वर्णित इस बाण्ड को हाल ही लंदन स्टॉक एक्सचेंज में जारी किया? – ब्रिटिश कोलम्बिया
6. उर्जित पटेल ने 4 सितम्बर 2016  को भारतीय रिज़र्व बैंक के नए गवर्नर का पद संभाल लिया। उन्होंने रघुराम राजन का स्थान लिया जो एक दिन पहले 3 सितम्बर 2016 को अपना 3-वर्षीय कार्यकाल पूरा कर सेवानिवृत्त हो गए। उर्जित पटेल इस प्रतिष्ठित पद को संभालने वाले किस क्रम के गवर्नर हैं? – 24वें
7. G20 राष्ट्रों का वर्ष 2016 का शिखर सम्मेलन 4 सितम्बर 2016 से किस चीनी शहर में शुरू हुआ जिसमें भारतीय प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने किया? – हांगझाऊ
8. IRDAI ने सितम्बर 2016 के दौरान यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान्स को पुन: चालू करने की अवधि को बढ़ाकर दो वर्ष कर दिया। इसका अर्थ हुआ कि बंद हो चुकी ULIPs को अब बंद होने के दो साल तक पुन: चालू किया जा सकेगा। अभी तक यह अधिकतम समयावधि कितनी थी? – 90 दिन
9. केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने विवादास्पद पैलेट कारतूस के स्थान पर कश्मीर में प्रदर्शनकारियों पर चिली पाउडर-आधारित पावा-कारतूस के इस्तेमाल को मंजूरी प्रदान कर दी। पावा कारतूस में प्रयुक्त शब्द पावा का अर्थ क्या है? – पेलॉर्गोनिक एसिड वेनिलाइल एमाइड
10. सितम्बर 2016 के दौरान गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भारत के असम राज्य में स्थित माजुली द्वीप को दुनिया का सबसे बड़ा नदी-द्वीप आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया। अभी तक यह रिकॉर्ड किस द्वीप के नाम दर्ज था? – मराजो द्वीप (ब्राज़ील)
11. अपने हीरक जयंती समारोह के अवसर पर LIC ने अपने सभी पॉलिसीधारकों को क्या विशेष उपहार देने की घोषणा 1 सितम्बर 2016 को की? – रु. 5 से रु. 60 का बोनस प्रति हजार बीमांकित बीमा-राशि पर
12. GST से सम्बन्धित संविधान संशोधन विधेयक को 1 सितम्बर 2016 को किस राज्य की विधानसभा द्वारा स्वीकृति प्रदान किए जाने के चलते यह विधेयक अब राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए भेजा जा सकता है? – ओडीशा दो-दिवसीय “ब्रिक्स पर्यटन सम्मेलन” 1 सितम्बर 2016 से भारत के किस स्थान पर शुरु हुआ? – खजुराहो
13. ब्राज़ीली संसद की सीनेट ने 31 अगस्त 2016 को देश की निलंबित राष्ट्रपति डिल्मा रॉसेफ को महाभियोग के द्वारा पद से हटा दिया। वे देश के इतिहास की पहली महिला राष्ट्रपति थीं। किस आरोप के चलते उन पर महाभियोग लगाया गया? – देश की आर्थिक समस्याओं को छुपाने के लिए केन्द्रीय बजट में व्यापक अनियमितताएं करना
14. 31 अगस्त 2016 को अमेरिका और क्यूबा के सम्बन्धों में एक और ऐतिहासिक पड़ाव आया जब दोनों देशों के बीच पिछले 55 वर्षों की पहली वाणिज्यिक उड़ान ने अमेरिका से क्यूबा की उड़ान भरी। इस ऐतिहासिक उड़ान ने दोनों देशों के किन शहरों को जोड़ा? – फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका) और सांता क्लारा (क्यूबा)
15. भारतीय रेलवे  ने ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने वाले यात्रियों को क्या नई सुविधा 31 अगस्त 2016 से प्रदान करनी शुरू कर दी? – यात्रा के दौरान 10 लाख रुपए तक का यात्रा बीमा कराने की सुविधा
16. RBI ने बैंक ग्राहकों के मोबाइल नंबर पंजीकरण के बारे में क्या महत्वपूर्ण दिशानिर्देश 30 अगस्त 2016 को बैंकों को जारी किया? – उसने किसी भी ATM से ग्राहकों के मोबाइल नंबर को खाते के साथ पंजीकृत करने की सुविधा प्रदान करने को कहा
17. सर्वोच्च न्यायालय ने 31 अगस्त 2016 को अपने आदेश में पश्चिम बंगाल की पूर्ववर्ती सीपीआई-एम सरकार द्वारा टाटा मोटर्स को 1,000 एकड़ जमीन उसके नैनो संयंत्र के लिए अधिग्रहित करने की प्रक्रिया को अवैध बताते हुए इस भूमि आवंटन को रद्द कर दिया। राज्य सरकार ने किस वर्ष यह आवंटन टाटा समूह को किया था? – 2006 में
18. देश का वह पहला राज्य कौन सा है जिसने केन्द्र सरकार की सबको LED बल्ब प्रदान करने की महात्वाकांक्षी उजाला योजना के तहत 2 करोड़ LED बल्बों का वितरण किया है? – गुजरात
19. 31 अगस्त 2016 को की गई घोषणा के अनुसार किस कम्पनी ने स्पोर्ट्स क्षेत्र के प्रसिद्ध टीवी नेटवर्क टेन स्पोर्ट्स नेटवर्क को ज़ी इंटरटेनमेण्ट समूह से 385 मिलियन डॉलर में खरीदने का करार कर लिया है? – सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इण्डिया
20. उस आचार्य का क्या नाम है जो अमेरिका के किसी विश्वविद्यालय में पुरोहित पद पर आसीन किए जाने वाले पहले हिन्दू धर्म के आचार्य अगस्त 2016 के दौरान बने? – ब्रह्मचारी वृजविहारी शरण
21. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 अगस्त 2016 को गुजरात में किस विशाल सिंचाई परियोजना का उद्घाटन किया जिसके द्वारा राज्य के सूखे सौराष्ट्र क्षेत्र की जल की कमी की समस्याओं को हल करने का प्रयास किया जायेगा? – सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण इरिगेशन  परियोजना
22. केन्द्र सरकार ने गैर-कृषि क्षेत्र के अकुशल श्रमिकों के न्यूनतम दैनिक वेतन को बढ़ाकर कितना करने की घोषणा 30 अगस्त 2016 को की? – रु. 350
23. भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त को वर्ष 2012 के लंदन ऑलम्पिक खेलों में मिले काँस्य पदक के स्थान पर रजत पदक प्रदान करने की घोषणा 30 अगस्त 2016 को की गई क्योंकि एक रूसी पहलवान प्रतिबन्धित ड्रग्स सेवन का दोषी पाया गया है। इस रूसी पहलवान का क्या नाम है जो दिवंगत भी हो चुका है? – बेसिक कुदुखोव
24. इंग्लैण्ड ने एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट मैचों के इतिहास का सर्वाधिक स्कोर 30 अगस्त 2016 को खड़ा कर दिया जब उसने पाकिस्तान के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में 3 विकेट पर 444 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। उसने किस देश का रिकॉर्ड एक रन से तोड़ दिया? – श्रीलंका
25. सुप्रसिद्ध कार ब्राण्ड जीप का भारत में एक बार फिर पदार्पण हुआ जब भारत में इस ब्राण्ड के दो SUV मॉडल 30 अगस्त 2016 को भारत में लाँच कर दिए गए। जीप किस कम्पनी का ब्राण्ड है? – फियेट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स
26. अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के तहत भारत ने 28 अगस्त 2016 को अपने दो स्क्रैमजेट इंजनों का सफल परीक्षण किया जिसके चलते भविष्य के रॉकेटों में अलग से ऑक्सीज़न का चैम्बर नहीं लगाना होगा। भारत स्क्रैमजेट तकनीक वाला विश्व का कौन सा देश/संस्था बन गया है? – चौथा
27. पश्चिम बंगाल विधानसभा द्वारा 29 अगस्त 2016 को पारित एक प्रस्ताव के अनुसार राज्य को तीन अलग-अलग भाषाओं में तीन अलग-अलग नाम से पुकारा जायेगा तथा इसका वर्तमान नाम बदल जायेगा। इसके प्रस्तावित तीन नए नाम कौन से हैं? – बांग्ला (बंगाली भाषा में), बेंगाल (अंग्रेजी भाषा में) और बंगाल (हिंदी भाषा में)
28. विजय केलकर, रतन टाटा और नंदन नीलेकणि जैसी तीन दिग्गज हस्तियों ने परोपकारों कार्यों के लिए चिह्नित अपनी पूँजी के द्वारा मिलकर एक नई लघु-वित्त संस्था स्थापित करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इस नई लघु-वित्त संस्था का नाम क्या होगा? – अवंति कैपिटल
29. 28 अगस्त 2016 किस नए IIT संस्थान का उद्घाटन किया गया जो कर्नाटक राज्य का पहला IIT है? – IIT धारवाड
30. भारतीय मूल के उस 16-वर्षीय युवक का क्या नाम है जो हाल ही में उस समय चर्चा में आए जब उन्होंने गंभीर श्रेणी के एक स्तन कैंसर का निदान करने खोजने का ठोस दावा किया? – कृतिन नित्यनंदम
31. किसी भारतीय प्रबन्धन के स्वामित्व वाली एकमात्र फार्मूला वन रेसिंग टीम “फोर्स इण्डिया” ने 28 अगस्त 2016 को सम्पन्न बेल्जियन ग्रां प्री रेस में शानदार प्रदर्शन कर क्या अहम मुकाम हासिल किया? – उसने फार्मूला वन सत्र में पहली बार कंस्ट्रक्टर्स चैम्पियनशिप में चौथा स्थान हासिल किया
32. बड़े व्यावसायिक समूह को अधिक ऋण प्रदान कर बैंकों द्वारा जोखिम लेने की प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के उद्देश्य से RBI ने 25 अगस्त 2016 को घोषणा की कि अब बैंक किसी व्यावसायिक समूह की कुल इक्विटी पूँजी की अधिकतम 25% राशि तक ही ऋण प्रदान कर सकेंगे। अभी तक यह सीमा कितनी थी? – 55%
33.  दक्षेस राष्ट्रों के वित्त मंत्रियों की दो-दिवसीय बैठक पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में 26 अगस्त 2016 को समाप्त हो गई। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा इस बैठक में भाग लेने से इंकार किए जाने के बाद इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व किसने किया? – शक्तिकांता दास
34. RBI ने 25 अगस्त 2016 को बैंकों को भारतीय रुपए में बाण्ड जारी कर विदेशी बाजारों से पूँजी एकत्र करने की अनुमति दे दी। इस उद्देश्य के लिए प्रयुक्त विशेष बाण्ड (मसाला बाण्ड) अभी तक कौन सी संस्थाओं को ही जारी करने की अनुमति मिली हुई थी? – कॉर्पोरेट कम्पनियाँ तथा गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनियाँ
35. अगस्त 2016 के दौरान किस राज्य में देश का तीसरा बाल न्यायालय खोला गया जो किसी दक्षिण भारतीय राज्य में खोला जाने वाला ऐसा पहला न्यायालय है? – तेलंगाना
36. महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गाँधी द्वारा 26 अगस्त 2016 को उद्घाटित किए गए पॉस्को ई-बॉक्स का मुख्य उद्देश्य क्या है? – बच्चों से यौन शोषण की घटनाओं की शिकायतें ऑनलाइन दर्ज कराना
37. दुनिया की पहली सेल्फ-ड्राइविंग टैक्सी सेवा को पहली बार किस देश में 25 अगस्त 2016 से शुरू किया गया जब इस सेवा के तहत चुनिंदा यात्रियों को सेवा प्रदान की गई? – सिंगापुर
38. 25 अगस्त 2016 की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आनुवांशिक रूप से संशोधित सरसों के बीज के भारत में वाणिज्यिक प्रयोग को इस विषय से सम्बन्धित एक सरकारी समिति ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस GM बीज का विकास किस संस्था के वैज्ञानिकों ने किया है? – दिल्ली विश्वविद्यालय
39.  कौन सा यूरोपीय देश 24 अगस्त 2016 को एक तीव्र भूकंप की चपेट में आया जिसके चलते लगभग 250 लोग मारे गए? – इटली
40. दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 24 अगस्त 2016 को शुरू ऑनलाइन पुस्तकालय प्रयास का नाम क्या है जिसके द्वारा देखने व प्रिंट साम्रग्री पढ़ने में असक्षम दिव्यांगों को ऑनलाइन पुस्तकें पढ़ने की अनूठी सुविधा मुहैया करायी जायेगी? – “सुगम्य पुस्तकालय”
41. देश की प्रमुख टेलीकॉम कम्पनियों ने मोबाइल कनेक्शनों से सम्बन्धित कौन सी नई सेवा अपने ग्राहकों को प्रदान करने की शुरूआत 24 अगस्त 2016 से की? – आधार पर आधारित e-KYC सेवा
42. किस विदेशी समाचार-पत्र में फ्रांस के सहयोग से विकसित की जा रही तथा भारतीय नौसेना में शीघ्र शामिल की जाने वाली स्कॉर्पीन श्रेणी वाली पनडुब्बी से सम्बन्धित तमाम खुफिया जानकारी लीक होने की हड़कंप मचा देने वाली रिपोर्ट 24 अगस्त 2016 को प्रकाशित की जिसके बाद भारत सरकार ने उक्त मामले की जाँच का आदेश दे दिया? – The Australian
43. भारत का कौन सा राज्य पहला राज्य बना है जिसने केन्द्र की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत अपने यहाँ 10 हवाई-अड्डे बनाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय तथा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के साथ एक करार किया है? – महाराष्ट्र
44. “आकाशवाणी मैत्री” नामक रेडियो चैनल तथा वेबसाइट, जिसे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 23 अगस्त 2016 को लाँच किया, भारत के अलावा किस पड़ोसी देश के रेडियो श्रोताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है? – बांग्लादेश
45. NGT ने 23 अगस्त 2016 को वर्ष 2011 में मुम्बई के पास समुद्र में एक मालवाहक पोत से तेल रिसने की घटना में पनामा की एक शिपिंग कम्पनी और कतर की दो कम्पनियों को दोषी करार देते हुए उनपर 100 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया। इस घटना में जिस मालवाहक पोत से यह रिसाव हुआ था उसका नाम क्या था? – एमवी राक
46. केन्द्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा काले-धन के मुद्दे पर नियुक्त विशेष जाँच दल की उस सिफारिश को स्वीकार करने का निर्णय लिया है जिसमें बड़े नकद भुगतानों पर प्रतिबन्ध लगाने को कहा गया था। कितने रुपए से अधिक के नकद भुगतानों को अब केन्द्र सरकार प्रतिबन्धित करने जा रही है? – 3 लाख रुपए से अधिक
47. अगस्त 2016 के दौरान दिवंगत हुए डॉ. डोनाल्ड ए. हैण्डरसन ने किस रोग को जड़ से समाप्त करने के अभियान में सर्वप्रमुख भूमिका निभाई थी? – चेचक
48. फार्मा क्षेत्र की दिग्गज वैश्विक कम्पनी फाइज़र  द्वारा 22 अगस्त 2016 को की गई घोषणा के अनुसार वह किस अन्य दवा कम्पनी का लगभग 14 अरब डॉलर कीमत पर अधिग्रहण कर लेगी जिसके कारण उसके औषधि पोर्टफोलियो में एक्सटांडी नामक प्रसिद्ध कैंसर औषधि शामिल हो जायेगी? – मेडिवेशन इंक.
49. 22 अगस्त 2016 को किसने बम्बई उच्च न्यायालय के इतिहास की दूसरी महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली? – न्यायमूर्ति मंजुला चेल्लु
50. मुम्बई में जन्में उन युवा भाइयों का क्या नाम है जो 22 अगस्त 2016 को तब चर्चा में आए जब उनकी टेक-आधारित विज्ञापन कम्पनी (ad-tech venture) को एक चीनी समूह ने 90 करोड़ डॉलर के भारी-भरकम मूल्य पर खरीदने की घोषणा कर दी? – दिव्यांक और भाविन तुरखिया
51. केन्द्र सरकार ने वर्ष 2016 का राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार किन 4 खिलाड़ियों को प्रदान करने की घोषणा 22 अगस्त 2016 को की? – पी.वी. सिंधु, साक्षी मलिक, दीपा करमाकर और जीतू राय
52. चीन की उस सबसे बड़ी हाई-स्पीड ट्रेन निर्माण कम्पनी का क्या नाम है जो भारत में रेल यातायात उपकरण की एसेम्बली लाइन स्थापित करने वाली पहली विदेशी कम्पनी बन गई है? – चाइना रेलवे रोलिंग स्टॉक कॉरपोरेशन
53. किस प्रमुख भारतीय फिल्म अभिनेता को फ्रांस के प्रतिष्ठित “लीजियो ऑफ ऑनर” अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा अगस्त 2016 के दौरान फ्रांसीसी सरकार ने की? – कमल हासन
54. 31वें ग्रीष्मकालीन ऑलम्पिक खेलों का ब्राज़ील के रियो डि जिनेरो में समापन हो गया। पृथ्वी के इस सबसे बड़े खेल आयोजन में पदक तालिका में भारत का क्या स्थान रहा? – 67वाँ
55. 21 अगस्त 2016 को सम्पन्न हुए 31वें ग्रीष्मकालीन ऑलम्पिक खेलों में 46 स्वर्ण पदकों समेत कुल 121 पदक हासिल कर अमेरिका  पहले स्थान पर रहा तथा इस प्रकार ऑलम्पिक खेलों में अपनी बादशाहत कायम करने में सफल रहा। लेकिन किस देश ने पदक तालिका में दूसरे स्थान पर आकर खेलों की महाशक्ति माने जा रहे चीन को तीसरे स्थान पर धकेल दिया? – ग्रेट ब्रिटेन
56. कौन सा बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक बना है जिसने अगस्त 2016 के दौरान लॉकर रखने वाले ग्राहकों को अपने लॉकर की विज़िट पर वसूले जाने वाले शुल्क को समाप्त कर विज़िट्स को नि:शुल्क कर दिया है? – पंजाब नैशनल बैंक
57. भारतीय-कनाडियन मूल की उन सिख महिला सांसद का क्या नाम है जो कनाडा की संसद की पहली महिला हाउस स्पीकर (सरकार की नेता) बनने में सफल हुई हैं? – बर्दिश छग्गर
58. स्पेन की कैरोलीना मारिन भारत की पी.वी. सिन्धु की ऑलम्पिक स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीदों को ध्वस्त करते हुए 19 अगस्त 2016 को हुए फाइनल मुकाबले में उन्हें हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। इस जीत के साथ मारिन ने ऑलम्पिक की बैडमिण्टन स्पर्धा में क्या नया इतिहास रच दिया? – वे ऑलम्पिक खेलों में महिला एकल का स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली यूरोपीय महिला बन गईं
59. रियो में चल रहे ऑलम्पिक खेलों में 19 अगस्त 2016 को 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ का स्वर्ण पदक अपने देश जमैका को दिलाकर सुप्रसिद्ध फर्राटा धावक यूसेन बोल्ट ने ऑलम्पिक के इतिहास में कौन सी अहम उपलब्धि हासिल की? – वे लगातार तीन ऑलम्पिक खेलों में तीन फर्राटा दौड़ों में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले एथलीट बन गए
60. सार्वजनिक क्षेत्र के किस उपक्रम को अगस्त 2016 के दौरान पेमेण्ट्स बैंक हेतु निगमीकरण प्रमाणपत्र हासिल हुआ? – इण्डिया पोस्ट (भारतीय डाक विभाग)
61. दुनिया के उस सबसे लम्बे हवाई-जहाज का क्या नाम है जो 17 अगस्त 2016 को अपनी पहली उड़ान पर रवाना हुआ? – एयरलैण्डर 10
62. भारतीय पहलवान नरसिंह यादव उस समय रियो ऑलम्पिक खेलों से बाहर हो गए जब अपने पहले मुकाबले से पूर्व 18 अगस्त 2016 को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स ने उन्हें भारत की डोपिंग-रोधी एजेंसी नाडा द्वारा डोपिंग मामले में क्लीन-चिट दिए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए उन पर चार वर्ष का प्रतिबन्ध लगा दिया। नरसिंह यादव पर किस नशीले पदार्थ के कथित रूप से सेवन करने का आरोप लगाया गया था? – मीथेनडाइनॉन
1. पिन का पूरा नाम क्या है?
उत्तर:- पोस्टल इंडेक्स नंबर
2. भारत में पिन प्रणाली कब शुरू किया था?
उत्तर:- 1972
भारतीय क्षेत्र के बाहर पहली भारतीय डाक घर कौन सा है?
3.उत्तर :- अंटार्कटिका में दक्षिण गंगोत्री पर डाकघर (1983)
4. भारत में स्पीड पोस्ट सेवा कब शुरू हुई?
उत्तर :-1986
5. किस गवर्नर जनरल ने टेलीग्राफ और डाक प्रणाली को लाया??
उत्तर :- लार्ड डलहौजी
6. भारत में पहली बार जनरल पोस्ट ऑफिस कब खोला गया था?
उत्तर :- 1774 (कोलकाता)
7. भारत की पहली डाक टिकट कौन सा है?
उत्तर:- Sinde Dawk (1852)
8. विश्व डाक दिवस कब मनाया जाता है:
उत्तर :- अक्टूबर 9
9. भारतीय डाक दिवस कब मनाया जाता है:
उत्तर :- अक्टूबर 10
10 दुनिया में सबसे अधिक डाक घर स्थित है?
उत्तर :- Hikkim (हिमाचल प्रदेश)
11. यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की स्थापना कब की गयी थी?
उत्तर :- 1874
12. किस वर्ष मनी ऑर्डर प्रणाली भारत में आई?
उत्तर :- 1880
13. किस वर्ष डाक जीवन बीमा भारत में शुरू किया गया?
उत्तर :- 1884
14. कहां पोस्टल स्टाफ कॉलेज स्थित है?
उत्तर :- गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)
15. भारत के संचार के पहले मंत्री कौन थे?
उत्तर :- C.R.K किदवई
*Swami vivekanand career academy*
*9099991855,9925781950*
http://svcaedu.Blogspot.In

No comments:

Post a Comment