Thursday, 22 December 2016

भारत का कितना प्रतिशत भाग


भारत का कितना प्रतिशत भाग पर्वतीय है ?
►-11 प्रतिशत
2. भारत का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी है ?
►-18 प्रतिशत
3. भारत का कितना प्रतिशत भाग पठारी है ?
►-28 प्रतिशत
4. कितना प्रतिशत भाग मैदानी है ?
►-43 प्रतिशत
5. भू-वैज्ञानिकों के मुताबिक जहां आज हिमालय पर्वत है वहां पहले क्या था ?
►-टेथिस सागर
6. हिमालय की उत्पत्ति का सिद्धांत क्या है ?
►-प्लेट विवर्तणिकी
7. हिमालय पर्वतश्रेणी को कितने भागों में बांटा गया है ?
►-तीन
A. वृहद हिमालय या हिमाद्री
B. लघु हिमालय या हिमाचल श्रेणी
C. शिवालिक या बाह्य हिमालय
8. वृहद हिमालय की औसत ऊंचाई कितनी है ?
►-6000 मीटर
9. विश्व की सर्वाधिक ऊंची चोटियां किस श्रेणी में पाई जाती हैं ?
►-वृहद हिमालय
10. वृहद हिमालय की सबसे ऊंची चोटी कौन-सी है ?
►-माउंट एवरेस्ट (सागरमाथा)
11. वृहद हिमालय की दूसरी चोटियों के क्या नाम हैं ?
►-कंचनजंघा, मकालू, धौल्लागिरी, नंगा पर्वत, अन्नपूर्णा, नंदादेवी ।
12. नंदादेवी चोटी किस राज्य में आती है ?
►-उत्तराखंड
13. नंदादेवी चोटी किस हिमालय का हिस्सा है ?
►-कुमायुं हिमालय
14. भारत में हिमालय की सबसे ऊंची चोटी कौन-सी है ?
►-कंचनजंघा
15. कंचनजंघा चोटी कहां स्थित है ?
►-सिक्कम और नेपाल की सीमा पर
16. भारत का सबसे ऊंचा शिखर कौन है ?
►-माउंट- K2 । इसे गॉडविन ऑस्टिन के नाम से भी जाना जाता है ।
17. माउंट- K2 कहां स्थित है ?
►-कराकोरम श्रेणी में (पाक-अधिकृत कश्मीर)
18. लघु हिमालय या हिमाचल श्रेणियों का विस्तार भारत में कहां है ?
►-मुख्य हिमालय के दक्षिण में ।
19. हिमाचल श्रेणियों की औसत ऊंचाई कितनी है ?
►-3700-4500 मीटर
20. हिमाचल श्रेणियों में मुख्य रूप से कौन-सी श्रेणियां शामिल हैं ?
►-पीर पंजाल, धौल्लाधर, नागटिब्बा, महाभारत इत्यादि ।
21. शिमला, मसूरी, नैनीताल, चकराता, रानीखेत, दार्जलिंग हिमालय के किस श्रेणी में स्थित हैं ?
►-हिमाचल श्रेणी या लघु हिमालय
22. बुगयाल और मर्ग किसे कहा जाता है ?
►-लघु हिमालय के ढाल पर छोट-छोटे घास के मैदान को कश्मीर मर्ग कहते हैं और उत्तराखंड में बुगयाल ।
23. सोगमर्ग और गुलमर्ग कहां है ?
►-कश्मीर
24. हिमालय की सबसे दक्षिणी श्रेणी कौन-सी है ?
►-शिवालिक या बाह्य हिमालय
25. शिवालिक श्रेणी की औसत ऊंचाई कितनी है ?
►-600-1500 मीटर
26. शिवालिक में मिट्टी और कंकड़ के बने ऊंचे मैदानों को क्या कहते हैं ?
►-पश्चिम में दून (देहरादून) और पूर्व द्वार (हरिद्वार)
27. जास्कर और लद्दाख श्रेणी कहां स्थित है ?
►-कश्मीर
28. जास्कर और लद्दाख श्रेणी के बीच कौन-सी नदी बहती है ?
►-सिंधु
29. भारत की सबसे गहरी गार्ज का निर्माण कहां होता है ?
►-बुंजी नामक स्थान पर ।
30. जम्मू-कश्मीर में पूर्व से पश्चिम की ओर पर्वत श्रेणियों का क्रम क्या है ?
►-कराकोरम, लद्दाख, जास्कर, पीर पंजाल ।
31. पटकाई, लुसाई, गारो, खासी, जयंतिया, बरैल और निकिर पर्वतश्रेणी कहां स्थित है ?
►-मेघालय (पूर्वी राज्यों में)
32. अरावली पर्वत की लंबाई कितनी है ?
►-1100 मीटर
33. अरावली पर्वत कहां से कहां तक फैला है ?
►-दिल्ली से अहमदाबाद तक
34. भारत की सबसे प्राचीन पर्वत-श्रेणी कौन-सी है ?
►-अरावली
35. अरावली का सर्वोच्च शिखर कौन-सा है ?
►-गुरुशिखर
36. गुरुशिखर कहां स्थित है ?
►-माउंटआबू की पहाड़ी पर 1722 मीटर।
37. पीपली घाट दर्रा कहां स्थित है ?
►-अरावली
38. अरावली की पश्चिम की ओर से कौन-सी नदी निकलती है ?  Svcaedu.blogspot.in
►-माही और लूनी
39. लूनी नदी कहां जाकर गायब हो जाती है ?
►-कच्छ के रण में ।
40. अरावली के पूर्व की ओर कौन-सी नदी निकलती है ?
►-बनास नदी ।
41. वैसी नदी जो जमीन में ही लुप्त हो जाती है क्या कहलाती है ?
►-द रिवर ऑफ इफमेरल (The river of Ephemeral)
42. किस पहाड़ी को पश्चिमी घाट और पूर्वी घाट की मिलनस्थली कहते हैं ?
►-नीलगिरी
43. नीलगिरी का सर्वोच्च शिखर कौन-सा है ?
►-डोडाबेट्टा (2623 मी)
44. नीलगिरी की पहाड़ी किस राज्य में स्थित है ?
►-तमिलनाडु
45. मालवा का पठार किस राज्य में है ?
►-मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़
46. मालवा के पठार से कौन-सी नदी निकलती है ?
►-चंबल और बेतवा
47. विंध्याचल का पठार किस राज्य में है ?
►-झारखंड, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़
48. कौन-सी पर्वतमाला उत्तर भारत को दक्षिण भारत से अलग करती है ?
►-विंध्याचल पर्वतमाला
49. विंध्याचल का पठार किन चट्टानों का बना है ?
►-परतदार चट्टान
50. मैकाल पठार कहां स्थित है ?
►-छत्तीसगढ़
51. मैकाल पहाड़ी का सर्वोच्च शिखऱ कौन-सा है ?
►-अमरकंटक (1036 मी.)
52. मैकाल के पठार से कौन-सी नदी निकलती है ?
►-नर्मदा, सोन, महानदी
53. नर्मदा का उद्गम स्थल क्या है ?
►-अमरकंटक
54. छोटानागपुर का पठार किस मैदान का उदाहरण है ?
►-सम्प्राय मैदान
55. छोटानागरपुर का पठार कहां स्थित है ?
►-रांची

No comments:

Post a Comment